
पांच सबसे बड़ी खबरें
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 1 अप्रैल
1 संक्रमण से मुकाबला
कोरोना वैक्सीन की बर्बादी रोकने को केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन ” कोविशील्ड ” के इस्तेमाल की अवधि 6 महीने के बजाय 9 महीने कर दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई इस वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार ने आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति दी है। इसके साथ ही इस वैक्सीन को कई सारे अन्य देशों में भी निर्यात किया गया है । असल में अफ्रीकी देशों में वैक्सीन के इस्तेमाल की अवधि अगले महीने के मध्य तक है, जबकि उनके 50 लाखों की संख्या में वैक्सीन की खुराक बची हुई है। अगर वैक्सीन के इस्तेमाल की अवधि नहीं बढ़ाई जाती तो इनके बर्बाद होने की आशंका ज्यादा थी ।
यह भी पढ़िए –
शतक के करीब है आज कोरोना संक्रमित – बुधवार – 31 मार्च 2021
यूपी में कक्षा आठ तक की सभी स्कूल बंद
रेल यात्रा के दौरान रात में नहीं होगा कोई गजेट्स चार्ज
सर्व संकटों का निवारण एवं सुख-समृद्धि में अभिवृद्धि के लिए करिये सकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत
2 राजनीतिक बुखार
नन्दीग्राम में आज वोटिंग, ममता-शाह-शुभेंदु ने झोंकी ताकत
5 राज्यों के चुनाव के बीच सर्वाधिक चर्चित सीट नंदीग्राम में आज वोट पड़ रहे है । पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जानी है। वैसे तो ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम का नाम 2007 के बाद से ही जुड़ा हुआ है लेकिन इस चुनाव में बीजेपी के शुभेंदू अधिकारी को टक्कर देने के उनके फैसले ने इस सीट को महत्वपूर्ण बना दिया। शुभेंदू अधिकारी पहले ही घोषणा कर चुके हैं दीदी चुनाव लड़ने आ तो गई हैं लेकिन कम से कम 50 हजार वोटों से हारेंगी । वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक नंदीग्राम के ब्लॉक एक में 34 प्रतिशत, ब्लॉक दो में 12.1 प्रतिशत और ब्लॉक तीन में 40.3 प्रतिशत मुस्लिम वोटर थे । 2016 में नंदीग्राम सीट पर वोटरों की संख्या करीब सवा दो लाख थी। इसमें पुरुष वोटर एक लाख 20 हजार से ज्यादा थे और महिला वोटों की संख्या एक लाख 11 हजार से ज्यादा थी ।2016 में वहां 86.97 यानी करीब 87 प्रतिशत वोट पड़े थे।
पढ़िए , विशेष में ……
जानें, क्यों मनाई जाती है होली ….
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता
3 सहूलियत
आज से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भरें फर्राटा
पश्चिमी यूपी की लाइफलाइन डासना में मेरठ की ओर तैयार 700 मीटर की एलिवेटेड रोड पर लोड टेस्टिंग और अंतिम ट्रायल रन पूरा होने के बाद सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने एक्सप्रेसवे जनता के लिए खोल की मंजूरी दे दी । एक्सप्रेसवे शुरू होने के साथ ही दिल्ली से मेरठ की दूरी एक घंटा और गाजियाबाद से मेरठ जाने में केवल 30 मिनट लगेंगे ।
4 महगाई
1 अप्रैल से हवाई सफर महंगा, DGCA ने बढ़ाई सिक्योरिटी फीस
नागर विमानन महानिदेशालय ने हवाई टिकट में एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस को बढ़ा दिया है ।एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस के लिए घरेलू यात्रियों से 200 रुपये लिए जाएंगे। वहीं, अंतर्राष्टीय यात्रियों को 12 डॉलर देने होंगे । घरेलू हवाई यात्रा के लिए यात्रियों पर 40 रुपये तक किराया बढ़ा दिया है ।वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 114.38 रुपये चुकाना होगा।
वीडियो देखिये काशी के होली हुड़दंग का
पूजन के बाद ऐसे जली होलिका
होली की मस्ती , विदेशी भी मिजाज में
हरिश्चंद्र घाट पर नगाड़े के धुन पर जोरदार डांस
घाट पर पसरा सन्नाटा , प्रशासन की सख्ती का असर
5 कोरोना कहर
अब 15 अपैल तक गुजरात: अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत में नाइट कर्फ्यू
गुजरात सरकार ने चार शहरों में लागू रात का कर्फ्यू मंगलवार को और 15 दिन यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। यहां रात का कर्फ्यू अब 15 अप्रैल तक रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा
खबरों को वीडिओ में देखिये
वीडियो – जलती चिताओं के बीच होली
जानिए वजह , क्यों काशी में महाश्मशान पर शवदाह के दौरान खेलते है होली