10 अप्रैल -पढ़िए खबरों को फटाफटअंदाज में

10 अप्रैल -पढ़िए खबरों को फटाफटअंदाज में

 

 

 

भारी संख्या में लौट रहे प्रवासी मजदूर- मुंबई से यूपी आ रही ट्रेन में बंपर भीड़ हो रही है प्रवासी मजदूरों से खचाखच भरी ट्रेन में तिल रखने की जगह नहीं मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर ट्रेन में इतनी भीड़ हो रही है कि लोग खिड़कियों से लटके देखे जा सकते हैं ट्रेन के अंदर पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है ।

वाराणसी पहुंची कोविड वैक्सीन – जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में कोविड वैक्सीन के बारे में स्थिति स्पष्ट की जाती है कि वैक्सीन समय समय पर लखनऊ और मंडल स्तर से उपलब्ध कराई जाती है। वैक्सीन लगातार आती रहती हैं और प्रयोग होती रहती हैं। पहले वैक्सीनशन का कार्य सप्ताह में 2 दिन होता था, जो बढ़कर 7 दिन हो गया है, इसी के साथ वैक्सीनेशन सेंटर भी बढ़ाये गए हैं। प्राइवेट अस्पतालों को भी वैक्सीन दे कर वैक्सीनेशन बढ़ाया गया है। इससे वैक्सीन का प्रतिदिन उपभोग बढ़ गया है।पिछले 2-3 दिन से वैक्सीन की पीछे से सप्लाई नहीं आयी पर उपभोग बढ़े हुए स्तर पर ही चल रहा था, इसलिए कुछ सेंटर्स पर 7 अप्रैल को वैक्सीन खत्म होने पर वैक्सीनेशन रोकना पड़ा। 8 अप्रैल को लगभग 4200 वैक्सीन उपलब्ध थी, जिससे 14 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन कार्य हुआ।

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण- वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू के केंद्रीय सभागार में कोविड-19 से से बचाव एवं चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के दौरान वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध सभी सेवाओं को देखा एवं इस पर पैनी नजर रखे जाने का मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया।

9 अप्रैल – संक्रमितों की संख्या 4404 पहुंची , जबकि नए संक्रमितों …..

 

 

CRPF के जवानों ने मनाया शौर्य दिवस – शौर्य दिवस पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट एवं अन्य अधिकारी व जवानों ने वाहिनी के प्रांगण में शहीदों को क्वार्टर गार्ड पर श्रंद्धाजलि दी। इसके साथ ही इस मौके पर सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कमांडेंट ने कहा कि 9 अप्रैल वर्ष 1965 को गुजरात के सरदार और टॉक पोस्ट पर तैनात द्वितीय बटालियन केरिपुबल की एक टुकड़ी ने पाकिस्तानी सेना के करीब 3500 सैनिकों वाली एक बिग्रेड स्तर के हमले को नाकाम कर उन्हें पीछे खदेड़ दिया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 34 सैनिक मारे गए। साथ ही सीआरपीएफ के 8 जवान भी शहीद हो गए। इसके बाद से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाती है।

 

हनी ट्रैप – वर्दी में ब्लैकमेलर

 

पैथोलॉजी द्वारा कोविड टेस्ट रिपोर्ट फर्जी होने पर होगा सील और ब्लैक लिस्ट , मनेगा टीकाकरण उत्सव

आज 2477 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका- कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। जिले में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। शुक्रवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों, निजी अस्पतालों सहित 44 सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें 2477 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया । इसमें से 2222 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 255 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी । इसमें से 60 वर्ष से ऊपर 242 लाभार्थियों को पहली डोज़ व 25 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगाई गयी । वहीं 45 से 59 वर्ष तक के 1918 लाभार्थियों को पहली डोज़ तथा 204 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ का टीका लगाया गया।

BHU के दरवाजे भी बंद – कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा लगाये गये रात्रिकालीन कर्फ्यूू को दृष्टिगत रखते हुए कल 10 अप्रैल से अगले आदेश तक विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्य द्वार को छोड़कर परिसर के अन्य द्वार रात्रि 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन के लिए बन्द रहेंगे।

 

 

सी एम के काफिले में कोरोना

कोरोना का कहर – गंगा आरती में नहीं दिखी भव्यता

 

बनारस न्यायालय का कामकाज बन्द – जिला जज के एक आदेश जे अनुसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते बनारस न्यायालय में अब लंबित मुकदमों में साक्षीयो का बयान लेखबद्ध नहीं किया जा रहा है, साक्षीगण अग्रिम आदेश मिलने के उपरांत ही न्यायालय में साक्ष्य हेतु उपस्थित हो सकते है ।साथ ही किसी भी वादकारी अथवा अधिवक्ता के उपस्थित न आने पर पत्रावली में कोई प्रतिकूल आदेश पारित नहीं किया जाएगा । उच्च न्यायालय इलाहाबाद से प्राप्त निर्देशों के क्रम में यह अपील की है कि वे न्यायालय परिसर में अति आवश्यक कार्य होने पर ही उपस्थित हो एवं मास्क व सैनिटाइजर का अवश्य प्रयोग करें तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। बिना मास्क के किसी को भी न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!