खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

@ पीएम का बंगाल का दौरा रद्द- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने चुनावी रैलियों के लिए पश्चिम बंगाल का अपना शुक्रवार का दौरा रद्द कर दिया है उन्होंने वजह बताते हुए लिखा कल मैं मौजूदा कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करूंगा भारत में कोविड-19 के 22 लाख 91 हजार 428 मामले सक्रिय हैं।

@ यूपी में कोविड-19 के सर्वाधिक दैनिक बढ़ोतरी— उत्तर प्रदेश में सरकार ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में क्रोना वायरस संक्रमित 195 लोगों की मौत हुई और 34,379 नए मामले सामने आए हैं दोनों ही आंकड़े अब तक की सर्वाधिक दैनिक बढ़ोतरी है वहीं इस अवधि में 16,514 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि कोविड-19 के 2,59,810 केस एक्टिव है।

@ दिल्ली में 1 दिन में दर्ज हुई कोविड-19 केस– दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 306 मौतें रिपोर्ट हुई है महामारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी का अब तक का सर्वाधिक 1 दिनी आंकड़ा है इस दौरान दिल्ली में कोविड-19 के 26,169 मामले सामने आए साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 9,56,348 हो गई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 91,600 अट्ठारह है।

@ अस्पताल में बढ़ेंगे कोवि‍ड बेड — गुरुवार को एके शर्मा एवं उच्च अधिकारिओं ने BHU के ट्रामा सेण्टर एवं लहरतारा के होमी भाभा कैंसर अस्पताल का नि‍रीक्षण कि‍या। दोनों अस्पतालों और सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टरों से बात-चीत के फलस्वरूप निर्णय हुआ कि ऑक्सीजन की देशव्यापी एवं राज्य व्यापी स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन दो अस्पतालों में कोविद बेड की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। क्योंकि ये दोनों अस्पताल ऑक्सीजन की व्यवस्था से काफी हद तक सुसज्ज हैं। यह निर्णय हुआ कि बीएचयू ट्रामा सेन्टर में तीन दिन पहले जो 94 बेड बढाने का निर्णय हुआ था उसमें 50 कोविड बेड और बढाए जायेंगे अर्थात अब ट्रामा सेण्टर में 140 बेड के ऊपर का कोविड अस्पताल चलेगा। हाल इसमें से 60 बेड का तो शुरू हो ही गया है कैंसर अस्पताल में भी 60 बेड पर कोविद मरीज भर्ती है। वह शीघ्र ही 100 बेड से ऊपर की क्षमता पर पहुँच जायेगा। दोनों अस्पतालों की बढ़ी हुई कोविड छमता के लिए विशेष जरूरतें पूरी करने का भी निर्णय लिया गया है।

@ गैस शवदाह गृह की मशीनें खराब– हरिश्चंद्र घाट पर गेल द्वारा संचालित गैस शवदाह गृह की की दो मशीनें हीटिंग की वजह से खराब हो गयी है।शवदाह गृह के अधिशासी अभियंता बताया कि मशीन में लगे ब्लोवर का पंखा पिघल गया है। इसे सही करने के लिए पूरी चिमनी को खोला जाएगा, जिसके सही होने में तीन दिन का समय लगेगा। इसके अलावा दुसरे शवदाहगृह के चेंबर का गेट हीटिंग की वजह से जाम हो गया है। इसे ठंडा करके शुरू किया जाएगा।  फिलहाल हरिश्चंद्र घाट पर ही लकड़ियों से कोरोना का शव को जलाने का प्रबंध किया गया है।

देखिये , BHU ट्रामा सेंटर का हाल , DM से रोते हुए बेटा का फरियाद ..

अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म , पहुँचाये गये ट्रामा सेंटर

आरटीओ कार्यालय में 23 अप्रैल से 01 मई तक नहीं होगा लाइसेंस संबंधी कार्य

@ ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए ट्रेन रवाना – रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को बताया यूपी में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए लखनऊ से बोकारो स्टील प्लांट के लिए चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी से आगे निकल चुकी है उन्होंने लिखा ट्रेन तेज गति से चले इसलिए रास्ते में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है जिससे बिना किसी रेड सिग्नल के ट्रेन जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंच सके।

लक्षण इम्यूनिटी कमजोर के और क्या है इम्यूनिटी बूस्टर में सहायक

ये हैं #वाराणसी_के_कोरोना_हॉस्पिटलों_के_नंबर

@ चोर ने वापस की कोविड 19 वैक्सीन– हरियाणा के जींद में एक चोर ने चोरी की। उसे जब पता चला कि उसने कोविड 19 की वैक्सीन चुराई है तो उसने लौटा दी। चोर वैक्सीन के 1710 डोज़ के बैग को थाने के बाहर एक बुजुर्ग को देकर चला गया। उसने कहा कि इसे थाने में दे दे। उसमें चिट्ठी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!