खबरें फटाफट- ख़बरों का अलग अंदाज

खबरें फटाफट- ख़बरों का अलग अंदाज

@ ऑक्सीजन एअरलिफ्ट कर एक से दूसरी जगह पहुंचा रही वायु सेना– कोविड-19 महामारी में देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बीच वायु सेना ऑक्सीजन कंटेनर्स को एअरलिफ्ट कर एक से दूसरी जगह पहुंचा रही है वायु सेना ने हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से कंटेनर्स को एअरलिफ्ट कर रिचार्जिंग के लिए पानागढ़ पश्चिम बंगाल ले जाने की तस्वीरें शेयर की हैं वायु सेना के ऐसे कई एअरलिफ्ट टास्क देश भर में जारी है।

चंदौली
@ नहीं पुरी हो रही आक्सीजन की डिमांड– आक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग कराने के लिए सरकारी और निजी अस्पताल वालों के साथ ही ऐसे लोग भी कतार में दिखे, जो महामारी के दौर में आक्सीजन सिलेंडर लेकर घर में रख लेना चाहते हैं, ताकि जरूरत के वक्त इसके लिए भटकना न पड़े। डिमांड ने इसे अनमोल बना दिया है। पहले महज 600-700 रुपये में भरे जाने वाले आक्सीजन जंबो सिलेंडर की रिफिलिंग अब 2500 से 3000 रुपये देने पर भी नहीं हो पा रही। एक सिलेंडर भरवाने के लिए छह-छह घंटे इंतजार करना पड़ रहा। पांच प्लांटों में दिन-रात सिलेंडर की रिफिलिंग, फिर भी पूरी नहीं हो रही आक्सीजन की डिमांड।

@ DRDO ने शुरू किया काम –पीएम केयर फंड से डीआरडीओ बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान में जर्मन हैंगर तकनीक से 1000 बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्पताल बना रहा है। इस अस्पताल की ऑक्सीजन की आवश्यकता रोज़ाना बोकारो से मंगाकर की जायेगी। इसके अलावा इसके संचालित होने के साथ ही शहर में बेड की कि‍ल्‍लत कम हो जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस 1 हज़ार बेड के अस्पताल के निर्माण का कार्य डीआरडीओ ने शुरू कर दि‍या है। इसके सीवर और पानी का कार्य नगर निगम, बिजली का कार्य पूर्वांचल वितरण निगम, मैन पावर का काम बीएचयू और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, लॉन्ड्री का कार्य बीएचयू द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि‍ बीएचयू से इसकी एनओसी मिल चुकी है और एडीएम सिटी और डीसीपी को इसका नोडल बनाया गया है। इसका पूरा खर्चा पीएम केयर फन्ड से उठाया जा रहा है।

एक बार फिर उछाल पर संक्रमण , कुल संक्रमित 16730 पर

मोक्ष की हसरत पूरी करायेगा ” ब्रह्म सेना ” और ” आगमन संस्था ‘

कोरोना से जुड़ी जरुरी जानकारी – लक्षण बचाव और उपाय

देखिये , BHU ट्रामा सेंटर का हाल , DM से रोते हुए बेटा का फरियाद ..

ये हैं #वाराणसी_के_कोरोना_हॉस्पिटलों_के_नंबर

@ लॉकडाउन से किसे किसे रहेगी छूट – उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार 7 बजे तक प्रभावी रहने वाले लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं सुविधाओं को छूट रहेगी राज्य के अपर मुख्य सचिव( सूचना) नवनीत सहगल के मुताबिक इस दौरान औद्योगिक गतिविधियां बदस्तूर चलती रहेंगी और उनके श्रमिक आई कार्ड दिखाकर आवागमन कर सकते हैं वहीं सामान के आवागमन पर भी रोक नहीं होगी।

@ 8 राज्यों की सूची जारी जहां लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन की सर्वाधिक खुराक – अब तक लगाई गई कुल कोविड-19 वैक्सीन में से करीब 60% खुराक 8 राज्यों में लगाई गई है महाराष्ट्र शीर्ष पर है जहां 1.36 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई इसके बाद राजस्थान 1.18 करोड़ ,उत्तर प्रदेश 1.14 करोड़ ,गुजरात 1.10 करोड़, पश्चिम बंगाल में 95.58 लाख, कर्नाटक 81.91 लाख , मध्य प्रदेश 77.38 लाख और केरल 65.04 लाख है।

@ कोरोना एंटीजन टेस्ट- कबीरचौरा एसएसपीजी हास्पिटल में 135 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये । विवेकानंद हास्पिटल, भेलूपुर में 364 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर में 114 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन में 270 यात्रियों, बस स्टेशन में 98 यात्रियों तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग के 200 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये इसके साथ ही आज आरटीपीसीआर जांच के लिये कबीरचौरा एसएसपीजी हास्पिटल से 135 व्यक्तियों , विवेकानंद हॉस्पिटल, भेलूपुर से 305 व्यक्तियों , एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 114 व्यक्तियों तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग के 400 मरीजों और व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए ।

@ नहीं ठीक हो सकी शवदाह गृह की मशीनें- वाराणसी में हरिश्चंद्र घाट स्थित गैस शवदाह गृह की एक मशीन देर शाम तक नहीं बन सकी। नगर निगम के इंजीनियरों के काफी प्रयास के बाद भी वह चालू नहीं हो सकी। अब इसके लिए दिल्ली की कंपनी को सूचना दी गई है। वहां के इंजीनियर आकर इसकी मरम्मत करेंगे। गैस शवदाह गृह के प्रभारी अजय राम के अनुसार एक मशीन चालू है। इससे कोरोना के शव को जलाने का काम जारी है। दूसरी मशीन को बनाने के लिए स्थानीय मैकेनिकों की भी मदद ली जा रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। शनिवार तक दिल्ली के इंजीनियर आकर इसको ठीक कर सकते हैं। इस दौरान घाट पर कोरोना के शव लाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके लिए लकड़ी पर भी शव जलाने की व्यवस्था की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!