पीएम केयर्स फंड वैध – इस फंड को NDRF में ट्रांसफर करने और राष्ट्रीय आपदा के दौरान राहत के लिए एक समान योजना बनाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये दोनों फंड अलग हैं सुनवाई के दौरान नवंबर 2019 में बनी योजना ही पर्याप्त हैं। अलग से योजना बनाने की ज़रूरत नहीं है ।
ADG महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन – यूपी में अब महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए अलग स्थापना होगी। उत्तर प्रदेश में लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली नियमावली 2020 के प्रावधान के मुताबिक लखनऊ और मेरठ में संपत्ति क्षति दावा अधिकरण का भी गठन होगा ।
गृहमंत्री फिर हुए भर्ती – थकान और बदन दर्द शिकायत के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार देर रात करीब दो बजे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। ओल्ड प्राइवेट वार्ड में एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है ।
सपूत का नमन – कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़ में भारत माता की रक्षा में शहीद हुये मिर्जापुर के लाल शहीद रवि सिंह को मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि देते हुये उनके परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की ।
Corona – बड़े प्रकोप का सामना करने के लिए भारत कोरोना वैक्सीन के बनाने में सफलता के करीब पहुंचा गया है ,टीके के तीसरे चरण का ट्रायल आज से शुरू होगा ।
कोरोना की मार – कोरोना कहर हर तरफ है अब इससे दिल्ली मेट्रो कैसे अछूता रहा सकता है मेट्रों प्रबंधन ने कर्मचारियों के वेतन में होगी भारी कटौती की घोषणा की है ।
चुनावी तोहफा – भले ही कोरोना सबकी अर्थव्यवस्था खराब कर रखा हो लेकिन बिहार में ऐसा नही है , यहां चुनाव से ठीक पहले सरकार ने शिक्षकों को तोहफा दिया है जिसमें उनके मूल वेतन का 15 फीसदी बढ़ाया गया है ।
72 घंटे में मंजूरी – up में उद्योग लगाने के रास्ते में आ रहे परेशानी को सरल करते हुए अब नए उधोग को 72 घंटे में मंजूरी देने एक्ट मंजूर किया गया है। विभागीय अनुमति के लिए अब 900 दिनों का समय मिलेगा।
थर्ड जेंडर को भी हिस्सा –राज्य सरकार ने अब थर्ड जेंडर को भी अविवाहित और विवाहित पुत्रियों की तरह ही परिवार का सदस्य मानते हुए सम्पति में भागीदार बनाया है।
कोविड 19 – उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।
आज का फोटो
सपूत रवि सिंह
https://innovest.co.in/1950/
काशी nagari
बिटिया ने जन्म दिन पर पौधारोपण – मिर्जामुराद के त्रिपाठी परिवार ने 6 वर्षीय बिटिया अपूर्वा त्रिपाठी के जन्मदिन पर 6 पौधा का रोपण कराकर पर्यावरण को बचाने एवम् शुद्ध रखने के साथ हरियाली का सन्देश दिया ।
छात्रों का मुख्यमंत्री बिहार को पत्र- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रो ने 24 अगस्त से होने वाले प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।
स्टेशन का नाम बदलने का विरोध – सपा नेता आनंद प्रकाश तिवारी और जेडीयू के नेता विकाश तिवारी सहित दूसरे नेता मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित पर अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि मांडव ऋषि के नाम पर स्थापित यह इलाका काफी बरसों से मंडुआडीह के नाम से जाना जाता है। कुछ लोग जो इतिहास को ठीक से अध्ययन नहीं किए हैं जो आज की तारीख में केंद्र एवं प्रदेश सरकार में जनप्रतिनिधि एवं उच्च पदों पर आसीन है।
-विस्तार समाचार @banaras में
गंगा जलस्तर – गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों का आपसी संपर्क पूरी तरह से टूट गया है गंगा के कारण वरुणा और अन्य नदियों में प्रवाह से तटवर्ती इलाकों में खलबली मची है शीतला मंदिर की दिवारों तक पानी पहुंच गया है गंगा का जलस्तर 64.01 मीटर था यह खतरे के निशान से 6.52 मीटर नीचे है।
BHU प्रवेश परीक्षा – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी है। इन प्रवेश परीक्षाओं को दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण की परीक्षाए 24 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य आयोजित की जा रही हैं।
-विस्तार समाचार @banaras में
विलंब शुल्क संग आवेदन – काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय प्रशासन ने 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त के लिए बढ़ा दी है। पहले 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई को ही बीत गई थी। अंतिम तिथि बीतने के 18 दिन बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दस दिनोंं के लिए एक बार फिर वेबसाइट खोल दी है।
नियुक्ति – जिला भाजपा के कैम्प कार्यालय कंचनपुर में भाजपा नेता अरविंद मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
बिजलीकर्मियो का उबाल – निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी बिल के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने देश व्यापी प्रदर्शन क्रम में एमडी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
–
https://innovest.co.in/1963/
–
https://innovest.co.in/1955/