फटाफट खबरें – महत्वपूर्ण जानकारियां

चीनी गिरफ्तार – अमेरिका में अधिकारियों ने एक चीनी नागरिक को व्यापार से जुड़ी गुप्त जानकारी को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्जीनिया विश्वविद्यालय में एक शोधकर्ता है। जब वह चीन जाने वाले विमान में बैठने की कोशिश कर रहा था उस समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी का नाम हाइजो हू है और वह 34 साल का है।

आईपीएल की पार्टनर  – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को बेंगलुरु की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म ‘अनएकेडमी’ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिए आधिकारिक पार्टनर बनाने की घोषणा की. आईपीएल (ipl 2020) का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

पॉलीग्राफ़ टेस्ट-  सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट करवा सकती है. 2-3 दौर की पूछताछ के बाद अब सीबीआई रिया का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में है।

रिलायंस एक और कदम- बिग बाजार को रिलायंस ने खरीदा,मुकेश अंबानी ने बिग बाजार कंपनी खरीदी। 24700 करोड़ में बिग बाजार कंपनी खरीदी। फ्यूचर ग्रुप का रिलायंस में मर्जर होगा, रिटेल बिजनेस में रिलायंस की बड़ी एंट्री।

बिहार चुनाव – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक की। राष्ट्रीय स्तर की इस बैठक में बिहार के सांसद और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में चर्चा का प्रमुख विषय बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव था।माना जा रहा है कि बिहार में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं

अनलॉक 4-  केंद्र सरकार  की गाइडलाइंस अनलॉक 4 में 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं  शुरू हो जाएंगी.  दिशानिर्देशों के अनुसार 30 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इसका फैसला राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से बात करके लिया गया है. सरकार के निर्देशों के मुताबिक ओपन एयर थियेटर 21 सितंबर से खोले जा सकेंगे. सामाजिक, अकादमिक, खेलों से जुड़ी, मनोरंजन से जुड़ी, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं की अनुमति 21 सितंबर से होगी. इसमें सिर्फ 100 लोगों तक की उपस्थिति को छूट मिलेगी.  हालांकि सीमित संख्या वाली सभा में भी लोगों का फेसमास्क पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी और हैंड वॉश और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जायेगा।

सुरक्षा  में तैनात पुलिसकर्मी को कोरोना- मुख्यमंत्री के दौरे में ड्यूटी पर तैनात पांच पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद आनन-फानन में उन सभी पांचों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करा दिया गया। ये पुलिसकर्मी वाराणसी के पुलिस लाइन हैलीपैड पर तैनात किए गए थे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ड्यूटी में तैनात सभी अफसर और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई। जिसमें सिर्फ पुलिस लाइन में तैनात पांच पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

BHU बैठक – बीएचयू अस्प्ताल के एम एस का बड़ा बयान – शव मिलने के मामले में चल रही है मजिस्ट्रियल जांच से पहले ही BHU ने खुद को बताया पाक साफ। बीते दिनों बीएचयू में हुई दो मौतों को सीएम योगी ने माना आत्महत्या और हादसा।  सी एम योगी ने अन्य अस्पतालों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षित करने पर जोर दिया । बीएचयू अस्प्ताल के एमएस ने कहा की क्रिटिकल मामलो की सुविधाओं में बढ़ोतरी कराई जा रही है।  बीएचयू चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार कोविड वार्डो में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं और मरीजों को अखबार की सुविधा दी गई है।

बीएचयू के छात्रों ने सीएम योगी दौरे पर विरोध दर्ज कर दिया ज्ञापन – कोविड को लेकर बीएचयू में मैराथन बैठक की ।लेकिन बीएचयू में बैठक के दौरान बीएचयू के लगभग एक दर्जन की संख्या में छात्र अपना विरोध करते हुए बैठक स्थल के बाहर पहुँचें।  ऐसे में छात्रों का विरोध देख के पुलिस के हाथपांव फूल गए।आनन-फानन में पुलिस ने छात्रों को रोक कर मामले की जानकारी ली और छात्रों की मांग को ज्ञापन के रूप में लेकर उनकी मांग को जल्द से जल्द निपटाने के वादा किया गया तब जाकर छात्रों ने अपना विरोध दर्ज किया।  दरअसल ये विरोध पिछले 6 महीने से ही चल रही है जिसमें वाराणसी पुलिस की लापरवाही सामने आई है ।लापरवाही ऐसी की हाई कोर्ट को इस संबंध में हाई कोर्ट के एस एस पी को तलब करना पड़ा।

सर्किट हाउस में बैठक –   अधिकारीयों को दिशा निर्देश देने के साथ विकाश कार्यों का हाल भी जाना।

 विश्वनाथ मंदिर – मीटिंग के बाद सीएम निकले स्थलीय निरीक्षण को निकले , ये सबसे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और गोदौलिया पाथ वे का निरीक्षण किया जिसके बाद ये दशाश्वमेघ घाट से गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखा यही ये अधिकारियों को बाढ़ की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिया वापस होने से पहले मां गंगा का सीएम ने आचमन किया। मुख्यमंत्री देर शाम 10 बजे मंदिर के गेट नंबर 4 पांचो पांडव प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर पहुंचे। जहां से रानी भवानी उत्तरी गेट से प्रवेश करते हुए मंदिर के गर्भगृह तक गए। इस दौरान बाबा विश्वनाथ की श्रृंगार भोग आरती चल रही थी, जिसमें वे शामिल हुए। आरती के पश्चात मुख्यमंत्री मंदिर परिसर के चल रहे निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने मंदिर की रानी भवानी उत्तरी गेट के चल रहे पत्थरों से निर्माण के बारे में  जानकारी ली।

 

https://innovest.co.in/2380/

https://innovest.co.in/2356/

https://innovest.co.in/2349/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!