मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे दो दिनी दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। वह काशी में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन, 24 मार्च को पीएम के आगमन और कानून व्यवस्था व विकास कार्यक्रमों की अलग-अलग समीक्षा बैठक करेंगे। पी एम के स्वागत से जुड़े तैयारियों पर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम दोपहर 3.05 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचगे। जहां अधिकारियों संग बैठक में आगमन तैयारियों रूपरेखा, सिगरा स्थित कन्वेंशन सेंटर और जनसभा स्थल सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि मैदान का निरीक्षण करने के साथ ही सर्किट हाउस के नए भवन, करखियांव पैक हाउस आदि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। रात में काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सर्किट हॉउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
2. 72 घंटे के हड़़ताल पर बिजलीकर्मी
बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के घोषित कार्य बहिष्कार के बाद गुरूवार के रात 10 बजे से 72 घंटे की हड़़ताल पर हैं। नतीजन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है। कटौती के चलते पेयजल भी प्रभावित है
समझया से निपटने के लिए विद्युत विभाग मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष 0452–2300177 के अतिरिक्त एक अन्य नियंत्रण कक्ष काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 0542- 2720005‚ 1533, 8001, 805567 है। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के अनुसार विद्युत विभाग की हड़ताल सम्बंधित समस्त समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान के लिए यहां प्रत्येक दिन 24 घंटे अधिकारियों को तैनात किया गया है।
3. काशी होगी भिखारी मुक्त
काशी के प्रशासन के दावों की माने तो जी– २० सम्मेलन के पहले काशी भिखारियों से मुक्त दिखेगी। योगी सरकार इसके लिए अभियान चला रही है। जी– २० सम्मेलन के लिए दुनियां के 20 देशों के मेहमान काशी में आ रहे हैं। ताकि मेहमानों के साथ पर्यटक काशी की अच्छी छवि साथ लेकर जाए। सरकार भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों की पहचान‚ संरक्षण‚ काउंसलिंग व पुनर्वास करा रही हैं।
जिला समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के 8 से अधिक सदस्य मंदिरों‚ घाटों और अन्य भीख मांगने वाली जगहों पर अभियान चला रहे है। लावारिस व दिव्यांगजन‚ अशक्त भिक्षा मांगने वालों को स्वयं सेवी संस्था में‚ वृद्ध भिखारियों को वृद्धाश्रम में‚ अस्थायी रूप से रेस्क्यू किये गए भिखरियों को शेल्टर होम में रखा जा रहा है।
इन्हें भी पढ़िए
आखिर सारे कुएं गोल ही क्यों होते हैं ? जानें रोचक जानकारी
आखिर क्यों सफेद रंग के रंगे जाते हैं सड़क किनारे लगे पेड़ ?
तीन खबरें : विद्युत कर्मचारी हड़ताल, अवैध होर्डिंग हटाओ अभियान और योगी आदित्यनाथ कल बनारस में
हुंकार : यू पी में शराब की दुकान बंद करने के लिए महिलाएं उतरी सड़को पर
खतना के मायने और आखिर कैसे किया जाता है महिलाओं का खतना ?
भ्रूण हत्या करने वाले देश में नवरात्रि का कन्या पूजन, आखिर कब तक…?
बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर शुल्क लगाने की अफवाह फैलाने के आरोप पर मुकदमा
बिजलीकर्मियों ने वाराणसी में भी निकला मशाल जुलूस, ऊर्जामंत्री के साथ हुए समझौते को लागू करने कि मांग
जानें कटे-फटे नोटों को बदलने के बारे में क्या कहता है RBI
Sorry का असली मतलब क्या जानते हैं आप ?
अनोखी पहल.. ना मृत्युभोज करेंगे, ना मृत्युभोज में जायेंगे
टेड़ी डे : जानिए टेडी बियर के इतिहास और उससे जुड़े कई इंटरेस्टिंग फैक्ट
आखिर क्यों घर की नई दुल्हन नहीं देखती ससुराल की पहली होली?
महिला घरेलू हिंसा अधिनियम : पत्नी को तलाक के बाद भी गुजारा भत्ता लेने का हक
आखिर क्यों घर की नई दुल्हन नहीं देखती ससुराल की पहली होली?