खबरें फ़टाफ़ट – 11 SEP की जानकारियां जिसका है आपसे हैं संबंध

शिकायत करना पड़ा महँगा – चिरईगांव ग्राम पंचायत सीवों में विकास कार्यो में धांधली की शिकायत की जांच करने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र पाण्डेय के सामने ही शिकायतकर्ता नेमचंद मौर्या की मनबढ़ों ने जमकर पिटाई कर दी। शर्मनाक ये रहा कि शिकायतकर्ता की पिटाई होती रही और जांच अधिकारी पुलिस को बुलाये बगैर ही मौके से निकल भागे ।

 कोरोना  किट घोटाला–  किट घोटाले मे सीएम योगी आदित्यनाथ ने SIT गठित की,ACS रेणुका कुमार की अगुवाई में SIT टीम,जांच कर 10 दिन में रिपोर्ट देनी होगी,प्रदेश के बनारस सहित कई जिलों में कोविड किट घोटाला,कोरोना किट खरीद में घोटाले की जांच होगी

शूटिंग पर विवाद —  बॉलीवुड के एक्टर श्रेयस तलपड़े अभिनीत फिल्म ‘लव यू शंकर’ की शूटिंग के दौरान नाच रही महिलाओं के अश्लील कपड़ों और बैकड्राफ्ट में लगे देवी देवताओं के पोस्टर को लेकर बनारसियों  ने आपत्ति जताई  और शूटिंग को  रोकने की मांग की है। वि‍वाद के बाद शूटिंग को स्‍थगि‍त कर दि‍या गया है।

कैलाश सोनकर का प्रदर्शन – वाराणसी जिलाधिकारी कार्यालय के प्रदर्शन कर रहे सुभासपा कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे अजगरा से सुभसपा विधायक कैलाश सोनकर ने कहा  कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और यहाँ कानून व्यवस्था का बुरा हाल है।

  फैक्ट्री में झुलसे मजदूर – रामनगर  औद्योगिक नगर सिंदूर फैक्ट्री में बाउलर का पाइप फट जाने से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर झुलस गए हैं घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

  

  थर्ड जेंडर को परिवार के सम्पत्ति में हिस्सा – राज्य विधि आयोग की संस्तुति के बाद सरकार ने थर्ड जेंडर को परिवार का सदस्य घोषित करने व संपत्ति में विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।

वायु सेना मे शामिल राफेल – अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना  में शामिल किया गया।

 RJD को झटका – विधानसभा चुनाव से पहले रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया,जून में ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया।

परेश रावल की नियुक्त – परेश रावल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष,परेश की नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की।

फैसला सुरक्षित – रिया,शोविक की याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित,दोनों की जमानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित,स्पेशल कोर्ट कल ज़मानत पर फैसला सुनाएगी,ड्रग्स मामले में दोनों को NCB ने अरेस्ट किया था।

भ्रष्टाचार मामले में कड़ा रुख – निलंबित पुलिस कप्तानों की विजिलेंस जांच होगी,पुलिस कप्तानों की संपत्तियों की विजिलेंस जांच

प्रयागराज,महोबा के पुलिस कप्तान हुए थे सस्पेंड,इन अधिकारियों की संपत्तियों की जांच होगी,संपत्तियों की विजिलेंस जांच कराने के आदेश,CM ने संपत्तियों की विजिलेंस जांच के आदेश दिए।

इन्हें भी पढ़िए –

@बनारस – क्या है 10 sep को शहर की खबरें

सड़क पर तैश में सपा , स्वर में तल्खी

जानिए किसने ताली थाली बजाकर किया सरकार का विरोध

बनारस की खबरों संग देश प्रदेश की जानकारियां

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!